सुषमा ने एक बार फिर पाक विदेश मंत्री के सामने उठाया आतंकवाद का मुद्दा

दुशांबे
विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने शंघाई सहयोग संगठन (एससीओ) के सदस्य देशों से वैश्विक चुनौतियों से निपटने के लिए एकजुट होने की अपील करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ने को कहा। स्वराज एससीओ के शासनाध्यक्षों की परिषद (सीएचजी) के दो दिवसीय सम्मेलन में शामिल होने के लिए यहां आईं हैं। उन्होंने अन्य एससीओ देशों के प्रतिनिधि प्रमुखों सहित ताजिकिस्तान के राष्ट्रपति इमोमाली रहमोन से मुलाकात की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट करके बताया कि स्वराज ने यहां एससीओ शासनाध्यक्षों की परिषद की सीमित प्रारूप वाली बैठक को संबोधित करते हुए आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में एकजुट होने की जरूरत को रेखांकित किया।
उन्होंने जलवायु परिवर्तन से निपटने,संपर्क और क्षेत्रीय शांति का प्रचार-प्रसार करने का आग्रह किया। इस सम्मेलन में आतंकवाद के खिलाफ लड़ाई में सहयोग बढ़ाने के साथ ही क्षेत्रीय तथा वैश्विक मुद्दों पर विचार-विमर्श किया जाएगा। सम्मेलन में पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी भी भाग ले रहे हैं। सीएचजी बैठक में सीरिया, अफगानिस्तान और कोरियाई प्रायद्वीप की स्थितियों की समीक्षा की जा सकती है। जून 2017 में भारत का एससीओ का पूर्णकालिक सदस्य बनने के बाद यह सीएचजी की दूसरी बैठक है।
पाठको की राय